Edited By Neetu Bala, Updated: 04 Dec, 2024 05:23 PM
नटिपोरा निवासी मंजूर अहमद भट्ट की उमर लोन आजाद बस्ती में 2.5 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत वाली तीन मंजिला आवासीय इमारत को एनडीपीएस के तहत जब्त किया गया है
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर में नारकोटिक ड्रग एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल तस्करों की 3 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि उनकी टीम एन.डी.पी.एस. अधिनियम की धारा के तहत बनपोरा बटमालू निवासी अब्दुल अहमद भट्ट का यहां 65 लाख रुपए कीमत का तीन मंजिला मकान कुर्क किया गया है। उन्होंने कहा, ''आरोपी व्यक्ति एक कुख्यात तस्कर है, जो युवाओं को ड्रग्स बेचता है। शहीद गंज थाने में दर्ज शिकायत के आधार पर तस्कर के खिलाफ जांच की गई, जहां उसके पास से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद हुआ। बाद में उसके खिलाफ एन.डी.पी.एस. अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था।”
ये भी पढ़ेंः Breaking New: जम्मू-कश्मीर में सेना की चौकी पर आतंकी हमला
एक अन्य मामले में, नटिपोरा निवासी मंजूर अहमद भट्ट की उमर लोन आजाद बस्ती में 2.5 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत वाली तीन मंजिला आवासीय इमारत को एनडीपीएस के तहत जब्त किया गया है। उन्होंने कहा, ''दोषी व्यक्ति एक ड्रग तस्कर भी है, जो इलाके में युवाओं के बीच ड्रग्स की तस्करी करता था। चानापोरा थाने में उन पर एफआईआर एवं एन.डी.पी.एस. की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here