Edited By Sunita sarangal, Updated: 28 May, 2024 12:33 PM
वहीं विभिन्न थानों में दर्ज प्राथमिकियों में नामजद होने के बावजूद उसने अपनी गतिविधियों में कोई सुधार नहीं किया
जम्मू/श्रीनगर: कुलगाम पुलिस ने एक कुख्यात वांछित ड्रग तस्कर को मादक पदार्थ निरोधी अधिनियम (पी.आई.टी.-एन.डी.पी.एस. एक्ट) के तहत गिरफ्तार कर जम्मू की कोट भलवाल केंद्रीय जेल में स्थानांतरित कर दिया है। गिरफ्तार किए गए कुख्यात ड्रग तस्कर की पहचान अब्दुल रशीद निवासी काजीगुंड के तौर पर हुई है। आरोपी के विरुद्ध सोपोर पुलिस द्वारा सक्षम प्राधिकारी से औपचारिक हिरासत आदेश प्राप्त करने के उपरांत उक्त कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें : कश्मीर में नहीं थम रहा आगजनी का सिलसिला, एक और आशियाना हुआ जलकर खाक
गौरतलब है कि आरोपी काजीगुंड कस्बे सहित उसके आसपास के क्षेत्रों में स्थानीय युवाओं को ड्रग्स की आपूर्ति करके नशीली दवाओं के दुरुपयोग के व्यापार को बढ़ावा देने में शामिल था। वहीं विभिन्न थानों में दर्ज प्राथमिकियों में नामजद होने के बावजूद उसने अपनी गतिविधियों में कोई सुधार नहीं किया तथा स्थानीय युवाओं को ड्रग्स की आपूर्ति करने के अपने कृत्यों को बढ़ावा देते हुए मादक पदार्थों के अवैध धंधे में शामिल रहा।