Edited By Neetu Bala, Updated: 13 Apr, 2024 07:29 PM
जूनियर असिस्टैंट के पद हेतु टाइपिंग टैस्ट का पहला चरण 15 अप्रैल को आयोजित किया जा रहा है।
जम्मू-कश्मीर : जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (जे.के.एस.एस.बी.) द्वारा जूनियर असिस्टैंट के पद हेतु टाइपिंग टैस्ट का पहला चरण 15 अप्रैल को आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए बोर्ड द्वारा अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जिसमें अभ्यथियों को परीक्षा केंद्र का नाम और पता, परीक्षा की तारीख और समय के बारे में सूचित किया गया है।
ये भी पढ़ेंः Breaking News:राजौरी-अनंतनाग सीट से नेता मियां अल्ताफ को लेकर बड़ी खबर
अभ्यर्थी अपनी ई मेल आईडी और जन्मतिथि का उपयोग करके बोर्ड की वैबसाइट से एडमिट कार्ड डाऊनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को इसके बिना टाइपिंग टैस्ट सैंटर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। बता दें कि बोर्ड द्वारा अभी उन्हीं अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं जिनका टाइपिंग टैस्ट का पहना चरण 30 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। बाकी अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड जारी करने के लिए बोर्ड द्वारा एक अलग से नोटिस निकाला जाएगा।