Edited By Subhash Kapoor, Updated: 22 Jan, 2025 11:04 PM
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के बडाल गांव में रहस्यमय मौतों और बीमारियों का सिलसिला जारी है। पिछले डेढ़ महीने में 17 लोगों की मौत के बाद, बुधवार को चार और लड़कियां बीमार होकर अस्पताल में भर्ती हुईं। इनमें तीन सगी बहनें शामिल हैं, जिन्हें तबीयत...
राजौरी (शिवम) : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के बडाल गांव में रहस्यमय मौतों और बीमारियों का सिलसिला जारी है। पिछले डेढ़ महीने में 17 लोगों की मौत के बाद, बुधवार को चार और लड़कियां बीमार होकर अस्पताल में भर्ती हुईं। इनमें तीन सगी बहनें शामिल हैं, जिन्हें तबीयत बिगड़ने पर राजौरी के जीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बुधवार दोपहर, बडाल गांव में तीन सगी बहनें जिनकी पहचान नाजिया कौसर पुत्री बाघ हुसैन, उम्र 16 वर्ष, तज़ीम अख्तर पत्नी मुश्ताक अहमद, उम्र 22 वर्ष, खालिदा बेगम पुत्री बाघ हुसैन, उम्र 18 वर्ष की तबीयत अचानक बिगड़ गई। डॉक्टरों ने गांव में ही प्रारंभिक जांच की और बाद में उन्हें जीएमसी असोसिएटेड अस्पताल राजौरी ले जाया गया। अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने उनका मेडिकल परीक्षण किया और प्राथमिक उपचार दिया।
विधायक जावेद इकबाल चौधरी ने बताया कि मरीजों को पीजीआई चंडीगढ़ भेजने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए प्रशासन और जम्मू-कश्मीर सरकार से मदद मांगी गई। भारतीय वायुसेना और सेना ने हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की, जिसके माध्यम से तीनों बहनों को जीएमसी जम्मू भेजा गया। विधायक ने कहा कि तीनों मरीजों को आगे के इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ भेजने के लिए एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की जा रही है।
बडाल गांव की 18 वर्षीय शबनम कौसर, बेटी जमील हुसैन, की बुधवार शाम अचानक तबीयत खराब हो गई। उसने बेचैनी की शिकायत की, जिसके बाद उसे मेडिकल जांच के लिए जीएमसी राजौरी लाया गया। फिलहाल वह अस्पताल में इलाजाधीन है।