Edited By Neetu Bala, Updated: 08 Apr, 2024 02:54 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के संदर्भ में प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने व्यवस्थाओं को लेकर बैठक की
ऊधमपुर : भारतीय जनता पार्टी कार्यालय ऊधमपुर में 12 अप्रैल को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के संदर्भ में प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने व्यवस्थाओं को लेकर बैठक की, जिसमें प्रदेश महामंत्री सुनील शर्मा, डॉ. देवेंद्र मन्याल एवं प्रदेश के पदाधिकारी पूर्व विधायक व मंत्री सहित ऊधमपुर-डोडा संसदीय क्षेत्र के सभी बड़े नेता उपस्थित थे।
ये भी पढ़ेंः- Kashmir: मस्जिद की दान पेटी लूटने के आरोप में एक गिरफ्तार
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 12 अप्रैल को होने वाली रैली की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया और जो कार्यकर्ता व्यवस्था में लगे हुए हैं उनसे विचार-विमर्श कर उन्हें आने वाली परेशानियों को भी दुरुस्त किया। उनका कहना था कि आज देश की जनता मोदी जी को सुनना चाहती है और हमें जनता तक इस सूचना को पहुंचाकर उन्हें इस रैली में शामिल होने का न्यौता देना है। यह रैली 12 अप्रैल को मोदी ग्राऊंड ऊधमपुर में होना तय हुई है।
ये भी पढ़ेंः- DP को तोड़ने के नतीजे बेहद खतरनाक होंगे - महबूबा मुफ्ती