Edited By Neetu Bala, Updated: 25 Jan, 2025 02:07 PM
जैसे ही आग लगने की खबर फैली तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया, लेकिन जब तक गाड़ियों पहुंची तब तक काफी नुकसा हो चुका था।
पुंछ : पुंछ जिले के उप जिला अस्पताल में आग लगने की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार अस्पताल की डिस्पैंसरी में शार्ट सर्किट से आग लगने से दो कमरे और लाखों का सामान जलकर राख हो गया है। शार्ट सर्किट की वजह से लगी इस आग में अस्पताल का बहुत सारा सामान जल कर नष्ट हो गया है, लेकिन यह राहत की बात है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जैसे ही आग लगने की खबर फैली तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया, लेकिन जब तक गाड़ियों पहुंची तब तक काफी नुकसा हो चुका था।
ये भी पढ़ें: Katra से Kashmir तक 'Train' का सपना पूरा, छुक-छुककर सबसे ऊंचे चिनाब पुल पर दौड़ी 'वंदे भारत'
अस्पताल प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है कि आग की घटना क्यूं हुई है। सुरक्षा उपायों को लेकर भी विचार किया जा रहा है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। अस्पताल के भीतर के महत्वपूर्ण उपकरणों का नुकसान होने से इलाज में भी असर पड़ सकता है।
ये भी पढ़ेंः J&K के मौसम में बड़ा बदलाव, इस दिन बारिश-बर्फबारी की सम्भावना
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here