Edited By Neetu Bala, Updated: 05 Jan, 2025 03:38 PM
अगर कोई भी पालतू जानवर फसलों के अतिरिक्त किसी अन्य प्रकार का नुक्सान नागरिकों को पहुंचाता है, तो जानवर द्वारा किए गए नुक्सान की भरपाई उसके मालिक द्वारा करवाई जाएगी।
बसोहली (सुशील): जम्मू-कश्मीर के बसोहली में घोड़े और अन्य पालतू पशुओं को लेकर आदेश जारी किया गया है। पालतू पशुओं द्वारा फसलों तथा अन्य नुक्सान किए जाने की शिकायतों के चलते ए.डी.सी. अनिल कुमार ठाकुर के दिशा-निर्देश पर वेटरिनरी अस्सिटेंट सर्जन आदेश जारी किया गया है कि कोई भी उन्हें बेसहारा खुले में नहीं छोड़ेगा। वेटरिनरी अस्सिटेंट सर्जन द्वारा जारी आदेश के अनुसार लोग अपने पालतू पशुओं को घर पर रखें। अगर जानवरों को चराने तथा अन्य किसी कारणवश बाहर ले जाना है तो लोग अपने जानवरों के साथ खुद रहें ताकि किसी को कोई नुक्सान न पहुंचाएं। अगर कोई भी पालतू जानवर फसलों के अतिरिक्त किसी अन्य प्रकार का नुक्सान नागरिकों को पहुंचाता है, तो जानवर द्वारा किए गए नुक्सान की भरपाई उसके मालिक द्वारा करवाई जाएगी।
ये भी पढ़ेंः Breaking : जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी शुरू, यात्रियों के लिए High Alert जारी
घोड़े तथा अन्य पालतू पशु पलाही तथा अन्य क्षेत्रों में ऐसे ही खुले में छोड़ दिए जाते हैं, वह फसलों व अन्य प्रकार के लोगों को नुक्सान पहुंचाते हैं जोकि नागरिकों के लिए भारी परेशानी का कारण है। इसको लेकर वाहन पर लाउड स्पीकर के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। अधिकारी ने मालिकों से पशुओं को बेसहारा न छोड़ने की अपील की है।
पशुओं को बेसहारा नहीं छोड़ने की अपील की
पशुओं से काम लेने के बाद कुछ लोग उन्हें शहर में बेसहारा छोड़ देते हैं। इससे उन्हें भरपेट चारा उपलब्ध नहीं हो पाता। ये पशु शहर में यहां-वहां घूमते रहते हैं। कई बार लोगों की दुकानों में घुस जाते हैं। वहीं सड़कों पर डेरा जमाए रहते हैं। इससे वाहन चालकों को मुश्किलें उठानी पड़ती है। इसके साथ हादसे का भी अंदेशा बना रहता है। वहीं फसलों को भी नुक्सान पहुंचाते हैं। इसलिए लोगों से अपील की गई है कि वे अपने पालतू पशुओं को बेसहारा न छोड़ें।