J&K : चलती कार में अचानक लगी आग, बाल-बाल बची लोगों की जान

Edited By Subhash Kapoor, Updated: 23 Jan, 2025 11:21 PM

j k a moving car suddenly caught fire people narrowly escaped death

जम्मू-राजौरी नेशनल हाईवे पर दलोड़ा क्षेत्र के पास गुरुवार देर रात एक चलती हुई कार में अचानक आग लग गई। आग ने कुछ मिनटों में इतनी फैल गई कि कार पूरी तरह से जल गई।  इस घटना में गाड़ी में सवार दो लोगों की जान बाल-बाल बच गई।

राजौरी (शिवम) :- जम्मू-राजौरी नेशनल हाईवे पर दलोड़ा क्षेत्र के पास गुरुवार देर रात एक चलती हुई कार में अचानक आग लग गई। आग ने कुछ मिनटों में इतनी फैल गई कि कार पूरी तरह से जल गई।  इस घटना में गाड़ी में सवार दो लोगों की जान बाल-बाल बच गई। आग लगते ही चालक ने समझदारी दिखाते हुए गाड़ी को रोका और दोनों यात्री समय पर बाहर निकल गए। 
 
मिली जानकारी के अनुसार, कार रेनॉल्ट डस्टर थी, जिसका पंजीकरण संख्या नंबर जेके 11 जी 1800 बताया गया है। यह कार नौशहरा से राजौरी की ओर जा रही थी। हाईवे पर दलोड़ा के पास अचानक कार में आग लग गई। गाड़ी में दो लोग सवार थे, जिन्होंने समय रहते गाड़ी से बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली।

घटना की सूचना मिलते ही फायर एंड इमरजेंसी सर्विस की टीम को मौके पर बुलाया गया। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट के कारण हो सकता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने के बाद हाईवे पर कुछ समय के लिए हड़कंप मच गया। हालांकि, फायर ब्रिगेड की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रण में लिया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन गाड़ी जलकर खाक हो गई।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!