Edited By Sunita sarangal, Updated: 11 Jul, 2024 04:14 PM
चेतावनी दी है कि दोषी पाए गए स्कूलों को कानूनी परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।
श्रीनगर/जम्मू: अभिभावकों से एडमिशन फीस के नाम पर लगातार दबाव बनाने वाले निजी स्कूलों के खिलाफ स्कूल शिक्षा विभाग कश्मीर ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि स्कूलों के खिलाफ शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर रहने वाले और घूमने वाले सावधान! मौसम विभाग ने जारी किया Alert
स्कूल शिक्षा निदेशक कश्मीर तसद्दुक हुसैन ने कहा कि निजी स्कूलों में पढ़ने वाले कुछ बच्चों के माता-पिता की शिकायत है कि उन पर एडमिशन फीस के लिए दबाव बनाया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर में शुल्क निर्धारण और विनियमन समिति (एफ.एफ.आर.सी.) ने निजी स्कूलों को नामांकन प्रक्रिया के दौरान एडमिशन फीस वसूलना बंद करने के निर्देश जारी किए हैं। यह कार्रवाई अभिभावकों की ओर से कई शिकायतों के बाद की गई है कि स्कूल अक्सर रसीद दिए बिना ऐसी फीस की मांग करके कानून का उल्लंघन करते हैं।
यह भी पढ़ें : Breaking : राजौरी में LoC के पास Blast, सुरक्षाबल खंगाल रहे चप्पा-चप्पा
विभाग की एफ.एफ.आर.सी. ने चेतावनी दी है कि दोषी पाए गए स्कूलों को कानूनी परिणामों का सामना करना पड़ सकता है। आदेश के अनुपालन में विफल रहने पर स्कूल की संभावित मान्यता रद्द की जा सकती है। इसके बावजूद अगर कोई स्कूल इसमें शामिल पाया जाएगा तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।