Edited By Neetu Bala, Updated: 01 Jun, 2024 03:13 PM

एक ट्रक सांबा से कठुआ की तरफ से और दूसरा कठुआ से सांबा की ओर से आ रहा था।
कठुआ (लोकेश) : जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर कठुआ जिला के हीरानगर के छन्न मोरियां में शनिवार सुबह 5 बजे के करीब दो ट्रकों के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। घटना में एक ट्रक का चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। टक्कर की जोरदार आवाज सुन आसपास के लोग वहां आ गए। उन्होंने देखा कि एक ट्रक का चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया और ट्रक के अंदर ही फंसा हुआ है। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने आकर स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक को ट्रक से बाहर निकाला। उसे इलाज के लिए हीरानगर अस्पताल भेज दिया।
ये भी पढ़ेंः Kashmir में पर्यटकों की बहार, प्रशासन 5 सितारा होटलों के लिए जमीन करेगा चिन्हित

घायल चालक की पहचान साउथ अहमद पुत्र अलाही रंग निवासी सहारनपुर यू.पी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि एक ट्रक सांबा से कठुआ की तरफ से और दूसरा कठुआ से सांबा की ओर से आ रहा था। जबकि जगह-जगह हाईवे का काम चल रहा है और एक ही सड़क पर दोनों तरफ की गाड़ियां चल रही हैं, जिसके कारण दोनों ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। बाद में थाना प्रभारी अरुण कौल ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन की। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया है।
ये भी पढ़ेंः Poonch में नियंत्रण रेखा पर लगी आग ने मचाई तबाही, बारूदी सुरंगों में हो रहा विस्फोट