गिलगिट बाल्टिस्तान में स्कूली बच्चों ने खोला मोर्चा, पाकिस्तानी सेना को दी यह चेतावनी

Edited By Sunita sarangal, Updated: 03 Oct, 2024 12:55 PM

gilgit baltistan school children protest

विश्वस्तरीय सुविधाओं को कोने-कोने तक पहुंचाया जा रहा है। उनके ऊपर पाक सेना जुल्मों-सितम करते नहीं थकते।

पुंछ(धनुज शर्मा): पाकिस्तान द्वारा अवैध तरीके से हथियाए गए गिलगिट बाल्टिस्तान के लोग पाकिस्तानी शासन एवं पाक सेना द्वारा की जा रही ज्यादतियों से बुरी तरह तंग होकर जहां आए दिन पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शन कर अपने हक की आवाज बुलंद कर रहे हैं। बड़ी संख्या में लोगों द्वारा अलग-अलग जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें :  Navratri 2024 : बना रहे हैं माता वैष्णो देवी जाने का Plan तो इन जगहों को भी कर लें Add, सफर बनेगा यादगार

वहीं, बुधवार को गिलगिट बाल्टिस्तान में स्कूली बच्चों द्वारा पाकिस्तानी ज्यादतियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए फौरन ज्यादतियां बंद करने के लिए कहा। हाथों में तख्तियां लिए स्कूली बच्चों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए मार्च निकाला और जोरदार नारेबाजी करते हुए अपनी आवाज बुलंद की। नारेबाजी करते हुए स्कूली बच्चों ने कहा कि पाक सरकार के आदेशों पर पाक सेना द्वारा उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है। उनके संसाधनों पर कब्जा कर विदेशों में बेचा जा रहा है जबकि यहां के लोग दो जून की रोटी के लिए भी तरस रहे हैं।

यह भी पढ़ें :  J-K Elections : फीडबैक लेने में जुटी राजनीतिक पार्टियां, इस दिन आएगा Exit Poll

लोगों पर जुल्मों सितम किया जा रहा है। उनके जवान युवाओं को बिना मतलब के सेना द्वारा उठाकर गायब कर दिया जाता है। दुख की बात है कि आज पूरा विश्व उनकी बदहाली पर आंखे मूंद बैठे हैं। तथाकथित मानवाधिकार संगठनों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। वे लोग तिल-तिल मर रहे हैं। उनकी जमीनों पर अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है। उनकी दशा बद से बदतर हो रही है। सरकार उन्हें राशन तक नहीं उपलब्ध करवा पा रही है। आटा मिल नहीं रहा है। क्षेत्रों में सड़कें तक नहीं बनाई जा रही हैं। स्कूल व स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं हैं जबकि भारत में हर चीज बेहतर है।

यह भी पढ़ें :  नवरात्रों को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर

विश्वस्तरीय सुविधाओं को कोने-कोने तक पहुंचाया जा रहा है। उनके ऊपर पाक सेना जुल्मों-सितम करते नहीं थकते। लोग बुरी तरह टूट चुके हैं और अब वे इस जुल्मों सितम को बर्दाश्त नहीं करेंगे। वे अपने हक के लिए बड़ी से बड़ी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं। इस प्रदर्शन मार्च के दौरान प्रदर्शनकारियों ने आजादी के नारे लगाते हुए पाकिस्तान से आजादी भी मांगी।

यह भी पढ़ें :  जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के नतीजों का इंतजार, इस बात ने बढ़ाई उम्मीदवारों की चिंता

गौरतलब है कि इससे पूर्व भी बीते दिनों क्षेत्र में लोगों द्वारा मुख्य मार्ग बाधित कर पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया था। जबकि दिन-ब-दिन ये आग तेजी से अलग-अलग इलाकों में भड़क रही है जिसे पाक सेना द्वारा बलपूर्वक दबाने का प्रयास किया जा रहा है और निहत्थे लोगों को बिना किसी डर के पाक सेना द्वारा मौत के घाट भी उतारा जा रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!