J&K : खुशी-खुशी शादी में गया परिवार, घर लौटे तो उड़ गए होश
Edited By VANSH Sharma, Updated: 22 Apr, 2025 11:22 AM

वहीं पुलिस ने मौके पर आकर सारी स्थिति देखी और मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
सांबा (अजय सिंह): जिला सांबा के रामगढ़ में चोरों ने शादी पर गए परिवार के पीछे घर में घूस कर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। चोर वहां से 2 लाख की नकदी और 12 तोले सोना लेकर फरार होने में सफल रहे है।
वहीं पुलिस ने मौके पर आकर सारी स्थिति देखी और मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार परिवार के सदस्य जब वापिस आए तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर छत के ऊपर हिस्से से आए और पूरे घर को खंगाला और नकदी और सोना ले गए।