Breaking News: 4 जून को मतगणना के चलते Jammu में इन रास्तों का होगा Route Diversion

Edited By Neetu Bala, Updated: 02 Jun, 2024 03:08 PM

due to counting of votes on june 4 there will be route diversion

जून को मतगणाना लिए तैनात कर्मियों/अधिकारियों आर.ओ./ए.आर.ओ./आब्जर्वर/अन्य अधिकारी व प्रत्याशी अपने पहचान पत्र दिखा कर वाहनों सहित इस मार्ग से गुजर सकते हैं।

जम्मू : लोकसभा चुनावों के बाद 4 जून को होने वाली मतगणना के चलते ट्रैफिक पुलिस जम्मू ने यातायात संबंधी एडवाईजरी जारी की है, ताकि आम जनता और मतगणना के लिए तैनात अधिकारियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। आम जनता से 4 जून को ट्रैफिक पुलिस द्वारा बताए गए मार्गों से गुजरने व पुलिस का सहयोग करने की अपील की है।
जारी एडवाइजरी के अनुसार 4 जून को बिक्रम चौक से एशिया क्रासिंग व पी.एच.क्यू. रोटरी से बिक्रम चौक तक किसी भी वाहन को गुजरने की अनुमति नहीं दी गई है। 

ये भी पढ़ें ः Cyber ​​Police ने  Online Money Scam का मामला सुलझाया, लाखों के स्मार्ट फोन बरामद

4 जून को मतगणाना लिए तैनात कर्मियों/अधिकारियों आर.ओ./ए.आर.ओ./आब्जर्वर/अन्य अधिकारी व प्रत्याशी अपने पहचान पत्र दिखा कर वाहनों सहित इस मार्ग से गुजर सकते हैं। नरवाल, रेलवे स्टेशन से डोगरा चौक जाने वाले सभी वाहनों को बी.आर. अम्बेडकर चौक से एशिया मार्ग की तरफ से निकाला जाएगा। इसके अतिरिक्त यहां से आने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग गुज्जर नगर पुल को भी यातायात के लिए खुला रखा जाएगा। गांधी नगर, शास्त्री नगर, त्रिकुटा नगर/सांबा-कठुआ जाने व आने वाले वाहनों को फ्लाईओवर से होकर जाना पड़ेगा।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!