Cyber ​​Police ने  Online Money Scam का मामला सुलझाया, लाखों के स्मार्ट फोन बरामद

Edited By Neetu Bala, Updated: 02 Jun, 2024 02:36 PM

srinagar cyber  police solved the case of online money scam

साइबर सैल गांदरबल की एक पुलिस टीम साइबर अपराधों से व्यापक रूप से निपट रही है।

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर साइबर पुलिस ने गांदरबल जिले में ऑनलाइन धन घोटाला धोखाधड़ी का मामला सुलझाकर कई लाख रुपए मूल्य के स्मार्ट फोन बरामद किए हैं। पुलिस द्वारा शनिवार को जारी बयान में कहा गया कि साइबर सैल को ऑनलाइन साइबर क्राइम पोर्टल और ऑफलाइन मोड के माध्यम से विभिन्न ऑनलाइन मनी स्कैम तथा उनके सैल-फोन गुम होने के बारे में आम जनता से आवेदन, रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं। साइबर सैल गांदरबल की एक पुलिस टीम साइबर अपराधों से व्यापक रूप से निपट रही है। इसके अलावा पुलिस लोगों को वित्तीय और सोशल मीडिया धोखाधड़ी से बचाने में भी मदद कर रही है। 

ये भी पढ़ेंः  Srinagar: युवक ने झेलम नदी में लगाई छलांग, बचाव अभियान शुरू

अब तक ऑनलाइन मनी स्कैम धोखाधड़ी के कई बड़े-बड़े मामलों को सुलझाया गया है और 6,20,000 रुपयों को अपराधियों के खाते में जाने से रोका गया। इसके अलावा पीड़ित के खाते में 39,900 रुपए वापस किए गए हैं। पुलिस टीम ने लाखों की कीमत के 16 गुम हुए स्मार्ट सैल फोन बरामद किए और फेसबुक तथा व्हाट्सएप पर 6 हैक किए गए सोशल मीडिया अकाऊंट बरामद किए। इस कार्य के दौरान प्रशिक्षित कार्यकारी पुलिस अधिकारी और दूरसंचार अधिकारी शामिल हैं। यह अधिकारी विभिन्न वित्तीय धोखाधड़ी जैसे कि के.वाई.सी. अपडेट धोखाधड़ी, ओ.एल.एक्स. धोखाधड़ी, पी.डी.डी. धोखाधड़ी (लंबित बिजली बिल धोखाधड़ी), निवेश से संबंधित धोखाधड़ी, फर्जी ऋण ऐप धोखाधड़ी आदि और सोशल मीडिया ब्लैकमेलिंग से निपटते हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!