Edited By VANSH Sharma, Updated: 14 Nov, 2025 07:19 PM

जम्मू-कश्मीर की दो महत्वपूर्ण विधानसभा सीटों बडगाम और नगरोटा पर आज हुए उपचुनावों के नतीजे सामने आ गए हैं।
जम्मू-कश्मीर डेस्क: जम्मू-कश्मीर की दो महत्वपूर्ण विधानसभा सीटों बडगाम और नगरोटा पर आज हुए उपचुनावों के नतीजे सामने आ गए हैं। दोनों ही सीटों पर रूलिंग पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) को करारी हार का सामना करना पड़ा है।
बडगाम सीट, जिसे अब तक नेशनल कॉन्फ्रेंस का मजबूत गढ़ माना जाता था, इस बार पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) ने अपने नाम कर ली। पीडीपी ने यहां ऐतिहासिक जीत हासिल की है। इस जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। दूसरी ओर, नगरोटा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शानदार जीत दर्ज की। बीजेपी समर्थक भी जीत के बाद जश्न में डूबे नजर आए।
हार के बाद जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने मीडिया से बातचीत में अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जाहिर है कि हम चुनाव जीतने के लिए मैदान में उतरे थे, लेकिन बडगाम के लोगों ने कुछ और फैसला किया। हम बडगाम की तरक्की और वहां के लोगों की बेहतरी चाहते थे। हम चाहते थे कि अगले चार साल हमारा रिश्ता हुकूमत के तौर पर उनके साथ बना रहे, लेकिन जनता ने अलग दिशा चुनी।
उमर अब्दुल्ला ने आगे कहा कि पार्टी अब इन नतीजों का गहराई से विश्लेषण करेगी। उन्होंने कहा कि हम देखेंगे कि कहां कमी रह गई, कहां सुधार की जरूरत है। अगर संगठन में बदलाव की जरूरत पड़ी, तो उस पर भी विचार किया जाएगा। अगर शासन से जुड़ी किसी बात को सुधारने की जरूरत है, तो वह भी किया जाएगा। अभी नतीजे आए हैं, जल्दबाजी में फैसला लेना नुकसानदेह होगा।
उन्होंने बताया कि वे जल्द ही एनसी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला से बात करके पार्टी की वर्किग कमेटी की बैठक बुलाने का अनुरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि हम बैठकर न सिर्फ बडगाम बल्कि नगरोटा की हार पर भी चर्चा करेंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here