Breaking News: अवंतीपोरा में दर्दनाक सड़क हादसा, एक की गई जान कई घायल
Edited By Neetu Bala, Updated: 14 Apr, 2024 07:23 PM
7 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए पीएचसी अवंतीपोरा ले जाया गया है।
अवंतीपोरा ( मीर आफताब ) : दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके में रविवार को सड़क हादसा हो गया जिसमें एक की मौत हो गई है व सात उन्य घायल हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार चुरसू अवंतीपोरा में हुई सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई है। मृतक महिला की पहचान सुमी जान पत्नी मुदासिर अहमद गनी निवासी पंजगाम के तौर पर हुई है। इसके अलावा 7 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए पीएचसी अवंतीपोरा ले जाया गया है। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहु्ंची व मामले की जांच शुरु कर दी है।
ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह जम्मू दौरे पर, इन दिनों करेंगे रैली
बताया जा रहा है कि जब सुमी जान को अस्पताल लाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार घायलों में से 03 मरीजों को आगे के इलाज के लिए एसएमएचएस एसजीआर रेफर किया गया है और चार घायलों का पीएचसी अवंतीपोरा में इलाज किया जा रहा है और उनकी हालत स्थिर है। इस बीच पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी है।