Akhnoor: खण्डहर बनने की कगार पर उपजिला अस्पताल की इमारत

Edited By Neetu Bala, Updated: 29 Apr, 2024 06:37 PM

akhnoor upazila hospital building on the verge of becoming ruins

उपजिला अस्पताल की इमारत लावारिस होने के कारण खण्डहर बनने की कगार पर पहुंच गई है।

अखनूर : उपजिला अस्पताल को कस्बा अखनूर से एक साल पहले शिफ्ट किया गया था। राज्य जम्मू-कश्मीर के महाराजा हरि सिंह के कार्यकाल में 1933-34 को महाराज द्वारा यहां पर स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया था, जिसमें अखनूर सहित इसके आसपास के क्षेत्रों तथा दूर-दराज के क्षेत्रों के लोग उपचार करवाने के लिए आते थे। तब पूरे क्षेत्र में यही एकमात्र स्थास्थ्य केन्द्र रहा है। पूर्व मंत्री शामलाल शर्मा के स्वास्थ्य मंत्री बनने के साथ ही उन्होंने उपजिला अस्पताल की काया पलटते हुए करोड़ों रुपए की लागत से इमारतों का व डाक्टरों के रहने के लिए सरकारी क्वार्टरों का निर्माण करवाकर अपने प्रयासों से आम जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के भरपूर प्रयास किए थे। अब इस उपजिला अस्पताल की इमारत लावारिस होने के कारण खण्डहर बनने की कगार पर पहुंच गई है। इमारत का रख-रखाव न होने के कारण छत की सीलिंग उखड़ गई है और इमारत के आसपास उगी घास-फूस की झाड़ियां अस्पताल की दुर्दशा की कहानियां बखान कर रही हैं। 

ये भी पढ़ेंः landslide: कुदरती आफत से परिवार पर गिरा दुखों का पहाड़, 13 वर्षीय युवक की मौत

ये भी पढ़ेंः Breaking: बाढ़ आने से  Kupwara-Sopore National Highway अगले आदेश तक बंद

लोगों ने उप-राज्यपाल प्रशासन से मांग की है कि पुराने उपजिला अस्पताल के रख-रखाव के लिए तहसील मुख्यालय शिफ्ट किया जाए और यहां पर जच्चा-बच्चा वार्ड व आपातकाल सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं। ताकि लोगों को अपने कार्य करवाने के लिए पटवारियों को जगह-जगह पर न ढूंढना पड़े और लोगों के कार्य भी आसानी से हो जाएं। साथ ही उपजिला अस्पताल शिफ्ट होने से बाजार से गायब हुई रौनक भी लौट आए। उन्होंने कहा कि उपजिला अस्पताल की इमारत को खण्डहर बनने से बचाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को उचित कदम उठाने चाहिए और इमारतों के रख-रखाव के लिए यहां पर पूर्व की तरह साफ -सफाई व्यवस्था होनी चाहिए। उपजिला अस्पताल की इमारतों को खण्डहर बनने से बचाने के लिए यहां पर बच्चा-जच्चा वार्ड व आपातकाल सुविधा रखनी चाहिए, ताकि कस्बे के लोगों को आपातकाल में स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!