Edited By Neetu Bala, Updated: 20 Apr, 2024 07:30 PM

राजौरी जिले के नौशेरा गांव में पी.आई.ए. मार्क वाला विमान जैसा गुब्बारा मिला है
राजौरी ( शिवम बक्शी) : राजौरी जिले के नौशेरा गांव में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पी.आई.ए.) मार्क वाला विमान जैसा गुब्बारा मिला है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। अधिकारियों ने शनिवार को जानकारी दी।
ये भी पढ़ेंः Jammu: Ring Road लुटेरों के आतंक से होगी मुक्त, पुलिस ने किए खात इंतजाम
अधिकारियों ने यह भी बताया कि यह गुब्बारा राजौरी जिले के नौशेरा उपखंड के गगरोटे गांव में पड़ा मिला। अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय लोगों ने जैसे ही गुब्बारा देखा, उन्होंने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और गुब्बारे को अपने कब्जे में ले लिया।