Edited By Kamini, Updated: 07 May, 2025 12:55 PM

भारत पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद देशभर की उड़ानों पर भारी असर पड़ा है। भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू कश्मीर सहित पूरे देश में सुरक्षा के कड़े प्रबंध कर दिए गए हैं।
जम्मू डेस्क : भारत पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद देशभर की उड़ानों पर भारी असर पड़ा है। भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू कश्मीर सहित पूरे देश में सुरक्षा के कड़े प्रबंध कर दिए गए हैं। इसी के तहत श्रीनगर सहित 16 एयरपोर्टस पर फ्लाइट ऑपरेशन बंद कर दिए गए हैं।
इनमें लेह, थोइस, श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, पठानकोट, चंडीगढ़, जोधपुर, जैसलमेर, जामनगर, भटिंडा, भूज, धर्मशाला, शिमला, राजकोट, पोरबंदर एयरपोर्ट्स शामिल हैं। बता दें ये सभी एयरपोर्ट्स पाकिस्तान बॉर्डर के साथ लगते हैं। इसी के साथ जम्मू, श्रीनगर सहित उक्त सभी एयरपोर्ट्स से दोपहर तक फ्लाइट रद्द कर दी गई है। इस तरह से फ्लाइट्स रद्द करने पर इंडिगो, स्पाइस जेट, एअर इंडिया, एअर इंडिया एक्सप्रेस पर भारी असर पड़ा है। इसी के चलते सभी यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वह घर से निकलने से पहले फ्लाइट्स का स्टेटस जरूर जान लें।
वहीं आपको ये भी बता दें कि इन यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। गौरतलब है कि, एअर इंडिया फ्लाइट्स जोकि अमृतसर की तरफ जा रही थी उन्हें दिल्ली की तरफ मोड़ दिया गया है। वहीं यात्रियों की सुविधा के लिए 011-69329333/011-69329999 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। वहीं एअर इंडिया एक्सप्रेस की जम्मू, श्रीनगर और हिंडन की तरफ आने-जाने वाली फ्लाइट्स को आज दोपहर तक रद्द कर दिया गया है। फ्लाइट्स से जुड़े अलर्ट व नोटिफिकेशन के लिए नंबर +91 6360012345 नंबर जारी किया गया है।