Edited By Neetu Bala, Updated: 07 Apr, 2024 02:49 PM

बिश्नाह के गांव पटयारी स्थित तलाब की मछलियां मरने से ग्रामीण लोगों ने चिंता की बात बनी हुई है।
सांबा : बिश्नाह के गांव पटयारी स्थित तलाब की मछलियां मरने से ग्रामीण लोगों ने चिंता की बात बनी हुई है। आलम यह है कि पिछले 2, 3 से लगातार थोड़ी-थोड़ी मछलियां मरती जा रही हैं। इस तालाब के किनारे मंदिर बने हुए हैं और लोग इन मछलियों की पूजा करते हैं। लोगों ने फिशरी विभाग से अपील करते हुए पानी के सैंपल की जांच करने की मांग की और कहा कि मछलियों को बचाया जाए।
ये भी पढ़ेंः- Breaking News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का जम्मू-कश्मीर दौरा स्थगित