रामगढ़ इलाके में तैनात थे शहीद दीपक शर्मा, इलाके के युवाओं ने इस तरह दी श्रद्धांजलि (VIDEO)

Edited By Sunita sarangal, Updated: 05 Apr, 2024 12:12 PM

youth of ramgarh took out tricolor rally to paid tribute to martyr deepak sharma

उन्होंने कहा कि उनकी शहादत से रामगढ़ के लोग दुखी हैं। शहीद दीपक शर्मा हमेशा अमर रहेंगे।

साम्बा(अजय): साम्बा जिले के रामगढ़ में युवाओं ने शहीद दीपक शर्मा की याद में तिरंगा रैली निकाल श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके हर किसी की आंख नम थी। आपको बता दें कि कठुआ जी.एम.सी. में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच हुई मुठभेड़ में पी.एस.आई. दीपक शर्मा शहीद हो गया थे जो कि रामगढ़ के पुलिस थाने में ही तैनात थे और यहां से ही गैंगस्टर को पकड़ने गए थे।

यह भी पढ़ें :  कंगना रनौत सहित ये फिल्म स्टार जम्मू-कश्मीर में भाजपा के पक्ष में बनाएंगे माहौल

रामगढ़ में समाज सेवक नवीन चौधरी की अध्यक्षता में स्थानीय लोगों ने तिरंगा रैली निकालकर दीपक शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की ओर उनकी शहादत को याद किया। ये रैली रामगढ़ मेन बजार से शुरू हुई और फिर गुरुद्वारा से होते हुए रामगढ़ मेन बजार में ही सम्पन्न हुई। इस दौरान समाज सेवक नवीन चौधरी ने कहा कि शहीद दीपक शर्मा समाज के लिए गुंडों से भिड़े और शहीद हुए।

यह भी पढ़ें :  जम्मू-कश्मीर के बारामूला के उरी में सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 1 आतंकवादी मारा गया

उन्होंने कहा कि उनकी शहादत से रामगढ़ के लोग दुखी हैं। शहीद दीपक शर्मा हमेशा अमर रहेंगे। साथ ही उन्होंने युवाओं को नशा छोड़ने की अपील की। नवीन चौधरी ने कहा कि वे भगवान से प्राथना करते हैं कि भगवान यह दुख सहने की शक्ति दे और दीपक शर्मा की आत्मा को शांति मिले।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!