Jammu News: ट्रेनें लेट आने से रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़, घंटों इंतजार करने को मजबूर यात्री

Edited By Neetu Bala, Updated: 29 Apr, 2024 03:26 PM

jammu news heavy crowd at railway station due to late arrival of trains

रेलवे स्टेशन पर पेयजल की कमी और बढ़ती गर्मी से यात्रियों व पर्यटकों की दिक्कतों में बढ़ौत्तरी हो रही है।

जम्मू : अपनी मांगों को लेकर पंजाब में रेलमार्गों पर काफी समय से जारी किसान आंदोलन के कारण यात्रियों व पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। देश के विभिन्न राज्यों से आने वाली अधिकांश ट्रेनों के मार्ग को अन्य मार्गों की ओर डाईवर्ट किए जाने से ट्रेनों का आवागमन देरी से हो रहा है, जिससे यात्रियों व पर्यटकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे स्टेशन पर पेयजल की कमी और बढ़ती गर्मी से यात्रियों व पर्यटकों की दिक्कतों में बढ़ौत्तरी हो रही है। ट्रोनों के देरी से आवागतन के कारण रेलवे स्टेशन पर दिन-प्रतिदिन भीड़ बढ़ती जा रही है।

ये भी पढ़ेंः Handwada: आफत की बारिश , बाढ़ में फंसे कई लोगों का पुलिस ने किया रेस्क्यू

ये भी पढ़ेंः Breaking: बाढ़ आने से  Kupwara-Sopore National Highway अगले आदेश तक बंद

ये भी पढ़ेंः  Ramban में बादल फटने से मची तबाही, तिनके की तरह बह गए बेजुबान जानवर

मिली जानकारी के अनुसार प्रात: आने वाली ट्रेनें देर शाम तक ही पहुंच पा रही हैं, जबकि शाम को आने वाली ट्रेनें देर रात या दूसरे दिन आ रही हैं। किसान आंदोलन के कारण सबसे अधिक प्रभावित होने वाली पूजा एक्सप्रैस ट्रेन है जोकि अगले दिन रवाना हो रही है। भारी संख्या में पर्यटक व मां वैष्णो देवी के यात्रियों को प्लेट फार्म पर ही अपने बच्चों, बुजुर्गों के साथ ठहरना पड़ रहा है। यात्रियों ने बताया कि खुले में मच्छर आदि से फैलने वाली बीमारी का भी भय सता रहा है। कुछ यात्रियों ने बताया कि प्लेटफार्म पर पेयजल की भी कमी सता रही है। रेल प्रशासन को यात्रियों की दिक्कतों को गंभीरता से लेना चाहिए। इस संबंध में जब संबंधित अधिकारी से बात करने का प्रयास किया गया तो वह फोन पर अपलब्ध नहीं हो सके।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!