Ramban में बादल फटने से मची तबाही, तिनके की तरह बह गए बेजुबान जानवर

Edited By Neetu Bala, Updated: 29 Apr, 2024 02:56 PM

cloud burst caused devastation in ramban mute animals were swept

तड़के बादल फटने से एक खानाबदोश परिवार के अस्थायी तंबू और पशुधन बह गए।

रामबन ( बिलाल बानी) : पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में खरकूट बनिहाल में बादल फटने से पशुधन के बह जाने की खबर सामने आई है। रामबन जिले के बनिहाल क्षेत्र में खारकूट के पास आज तड़के बादल फटने से एक खानाबदोश परिवार के अस्थायी तंबू और पशुधन बह गए। इस घटना से इन परिवारों का लाखों का नुकसान हुआ है।

ये भी पढ़ें : Breaking: बाढ़ आने से  Kupwara-Sopore National Highway अगले आदेश तक बंद

ये भी पढ़ेंः Handwada: आफत की बारिश , बाढ़ में फंसे कई लोगों का पुलिस ने किया रेस्क्यू

जानकारी के अनुसार बादल फटने से बाढ़ के पानी के साथ पत्थरों और चट्टानों के भी गिरने का पता चला है। बताया जा रहा है कि जब पत्थर व  चट्टानें गिरे तो उनकी आवाज काफी डरावनी थी। जिसे सुन कर इन परिवारों की नींद खुली। जब उन्हें बादल फटने का पता चला तो वे अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। परिवारों के सदस्यों ने बताया कि बाढ़ में उनके लगभग 35 भेड़/बकरियां और 5 घोड़े पानी में  बह गए हैं। उन्होंने बताया कि दिन होने पर कुछ जानवरों के शव भी बरामद किए गए हैं। इस घटना में किसी मानवीय जान की हानि की कोई खबर नहीं है। 

घटना की जानकारी मिलने के बाद बनिहाल के एसडीपीओ और एसएचओ, तहसीलदार और एसडीआरएफ बचाव दल के कुछ सदस्य मौके पर पहुंचे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!