हादसे ने छिनी परिवार की खुशियां, कन्यादान से पहले उठी पिता की अर्थी

Edited By Neetu Bala, Updated: 24 Feb, 2025 02:26 PM

the father s funeral procession took place before the kanyadan

नगरोटा, मांडा बस हादसे में ज्वालाजी (हिमाचल प्रदेश) के गलोर गांव के निवासी 55 वर्षीय राकेश कुमार की Tragically मौत हो गई।

जम्मू :  नगरोटा, मांडा बस हादसे में ज्वालाजी (हिमाचल प्रदेश) के गलोर गांव के निवासी 55 वर्षीय राकेश कुमार की Tragically मौत हो गई। रविवार को जीएमसी जम्मू में उनके परिवार को शव सौंप दिया गया। इस हादसे में कुल 17 लोग घायल हुए थे, जिन्हें अस्पताल से उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

राकेश कुमार के भाई संजय कुमार ने बताया कि राकेश अपनी बेटी की शादी की तैयारी में व्यस्त था और इस अनहोनी का उसे कोई अंदाजा नहीं था। राकेश ने 1990-91 से बस चलाने का कार्य किया और एक बहुत अनुभवी और प्रशिक्षित चालक थे। उनके खाते में कभी भी कोई सड़क हादसा नहीं हुआ था।

परिवार में उनकी मां, पत्नी, तीन विवाहित बेटियां और एक बेटा है।  एक बेटी की शादी अगले वर्ष फरवरी में होने वाली थी। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सरकार से परिवार के लिए मुआवजे की मांग की है, ताकि राकेश के परिवार को कुछ सहायता मिल सके।

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!