Srinagar: भूमि अतिक्रमण मामले में  Mirwaiz समेत 7 के खिलाफ FIR

Edited By Neetu Bala, Updated: 23 May, 2024 01:54 PM

srinagar fir against 7 including mirwaiz in land encroachment case

ए.सी.बी. द्वारा प्रारंभिक जांच किए जाने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने ‘खाली भूमि' पर अतिक्रमण के आरोप में हुर्रियत कांफ्रैंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक समेत 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हालांकि, अलगाववादी नेता ने इन आरोपों का खंडन किया है। अधिकारियों ने बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ए.सी.बी.) ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की है और मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक स्तर के एक अधिकारी को सौंप दी है। 

ये भी पढ़ेंः चलती JMC में लगी आग, मौके पर मची अफरा-तफरी, धू-धूकर जला वाहन

अधिकारियों के अनुसार ए.सी.बी. द्वारा प्रारंभिक जांच किए जाने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई थी। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि दिल रफीका नाम की एक महिला को उचित सरकारी मंजूरी और खुली नीलामी के बिना स्थापित प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए खाली जमीन अवैध रूप से दी गई थी। जांच से पता चला कि सर्वेक्षण संख्या 640 के तहत सदरबल हजरतबल स्थित इमाम-उ-दीन की भूमि को नियमों का घोर उल्लंघन करते हुए दिल रफीका सहित कई व्यक्तियों को आबंटित कर दिया गया था। इसमें कहा गया है कि मीरवाइज उमर फारूक समेत 6 लोगों ने सात कनाल 19 मरला 97 वर्ग फुट जमीन पर कब्जा कर लिया। आरोपियों में श्रीनगर के हजरतबल की निवासी दिल रफीका, नौकरशाह और कम्मरवाड़ी निवासी माजिद खलील अहमद द्राबू, सदरबल निवासी मोहम्मद अमीन खान और अब्दुल मजीद भट्ट तथा काजी बिलाल अहमद शामिल हैं।

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!