Edited By Neetu Bala, Updated: 04 Jul, 2024 04:54 PM
अब हाईवे अथॉरिटी ब्लाइंड वॉल नहीं बनाएगी और कुंदवानी से लेकर नवल तक रहने वाले इलाकों लोगों को राहत मिलेगी।
जम्मू ( रविंदर ): कुंजवानी से लेकर नवल तक बन रहे अमृतसर एक्सप्रेस हाईवे पर बना रहे फ्लाईओवर ब्लाइंड वॉल बनाए जाने को लेकर लगातार विरोध उठ रहा था, लेकिन अब भाजपा नेता ने परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर इस मसाले का समाधान निकाला है। अब हाईवे अथॉरिटी ब्लाइंड वॉल नहीं बनाएगी और कुंदवानी से लेकर नवल तक रहने वाले इलाकों लोगों को राहत मिलेगी।
ये भी पढ़ें: Amarnath Yatra पर श्रद्धालुओं का तांता, क्या टूटेंगे Record ?, 5 दिनों में इतने श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
इससे पहले बन रहे फ्लाईओवर की बन रही ब्लाइंड वालों को लेकर भाजपा नेताओं के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी जोरदार प्रदर्शन किए थे व इस दौरान पुलिस के साथ कई बार झड़प भी हुई। जिसके बाद जम्मू रियासी सीट से चुने गए सांसद जुगल किशोर के साथ भाजपा के सभी नेता जो इस विरोध में शामिल थे दिल्ली जाकर परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिले और हाईवे अथॉरिटी के लोगों के साथ मिलकर इस मसले को हल करने के लिए नितिन गडकरी से गुहार लगाई। नितिन गडकरी ने साफ तौर पर हाईवे अथॉरिटी को कहा है कि लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए कोई और उचित कदम उठाए जाएं इसको लेकर भाजपा नेताओं ने सांसद जुगल किशोर और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का शुक्रिया अदा किया।