Edited By Kamini, Updated: 15 Jul, 2025 11:19 AM

मिली जानकारी के अनुसार, एसीबी ने पोस्ट ऑफिस में तैनात एक डाक सहायक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
बांदीपोरा (मीर आफताब) : एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) बांदीपुरा में बड़ी कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार, एसीबी ने पोस्ट ऑफिस में तैनात एक डाक सहायक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस दौरान ब्यूरों ने आरोपी से 6 हजार रुपए बरामद किए हैं।
इस संबंधी जानकारी देते हुए एसीबी के प्रवक्ता ने बताया कि, एक शिकायत मिलने के बाद टीम ने पोस्ट ऑफिस में छापा मारा और आरोपी को रिश्वत की रकम स्वीकार करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। गिरफ्तार किए गए कर्मचारी की पहचान मुदस्सिर अहमद नजर, निवासी रोहामा, बारामुला के रूप में हुई है, जो वर्तमान में बांदीपोरा पोस्ट ऑफिस में डाक सहायक के पद पर कार्यरत है।

शिकायतकर्ता ने एसीबी को बताया था कि पीएमईजीपी (PMEGP) योजना के तहत अपने व्यापार इकाई की भौतिक सत्यापन प्रक्रिया के लिए उक्त अधिकारी ने 6,500 रुपए की रिश्वत की मांग की थी, ताकि सब्सिडी जारी की जा सके। इस पर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए जाल बिछाया और आरोपी को 6,000 की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। एसीबी ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की जांच जारी है।
एसीबी ने एक बयान में कहा कि जन कार्यालयों में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और लोगों से अपील की गई है कि वे भ्रष्टाचार से जुड़ी किसी भी घटना की जानकारी हेल्पलाइन या ऑनलाइन शिकायत प्रणाली के माध्यम से साझा करें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here