कश्मीर में Monsoon का कहर: High Alert पर प्रशासन, अगले 2 हफ्ते बेहद अहम!

Edited By VANSH Sharma, Updated: 28 Aug, 2025 05:04 PM

monsoon havoc in kashmir administration on high alert

डिविजनल कमिश्नर कश्मीर अंशुल गर्ग ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अहम बातें साझा कीं। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि कश्मीर घाटी में जारी मानसूनी बारिश के बीच प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है। सभी विभाग मिलकर लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित...

श्रीनगर (मीर आफ़ताब): डिविजनल कमिश्नर कश्मीर अंशुल गर्ग ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अहम बातें साझा कीं। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि कश्मीर घाटी में जारी मानसूनी बारिश के बीच प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है। सभी विभाग मिलकर लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में जुटे हैं।

डिविजनल कमिश्नर अंशुल गर्ग ने आगे कहा कि पिछले कुछ दिनों में जनता ने धैर्य बनाए रखा है। सेना, पुलिस, एसडीआरएफ और सिविल प्रशासन की टीमें लगातार मैदान पर सक्रिय हैं। बाढ़ नियंत्रण विभाग झेलम और उसकी सहायक नदियों पर कड़ी नज़र रखे हुए है।

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि संगम और राम मुंशी बाग पर पानी का स्तर अब घटने लगा है। पिछले दो दिनों में कहीं भी तटबंध नहीं टूटा है, भले ही झेलम का जलस्तर ऊंचा रहा हो। साथ ही, अवैध रेत खनन पर भी सख्त कार्रवाई की जा रही है।

डिविजनल कमिश्नर ने कहा कि आने वाले दो हफ़्ते अहम हैं क्योंकि मानसून का दौर मध्य सितंबर तक चलता है। उन्होंने बताया कि मौसम की जानकारी लगातार साझा की जाएगी और लोगों से प्रशासन की एडवाइजरी का पालन करने की अपील की। प्रशासन 24×7 काम करेगा और इमरजेंसी नंबर पहले से ही सक्रिय हैं।

अंशुल गर्ग ने यह भी बताया कि एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें ज़रूरत के अनुसार तैनात हैं और 150 से ज़्यादा संवेदनशील स्थानों पर निगरानी की जा रही है। मोबाइल नेटवर्क की समस्याओं को भी बीएसएनएल और अन्य सेवा प्रदाताओं के साथ मिलकर हल किया जा रहा है। कुल मिलाकर, पानी का स्तर घट रहा है और लोगों को घबराने की ज़रूरत नहीं है। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!