Edited By Neetu Bala, Updated: 21 Apr, 2024 04:04 PM

इस मौके पर शूटिंग के दौरान ओल्ड टाउन इलाके में जबरदस्त सुरक्षा इंतजाम किए गए थे
बारामूला ( मीर आफताब ) : 1989 में कश्मीर घाटी में आतंकवाद की शुरुआत के साथ ही कश्मीर के लगभग सभी इलाकों के सिनेमाघरों में आग लगा दी गई। इस दौरान कश्मीर में बॉलीवुड कलाकारों का आना भी बंद हो गया। जैसे-जैसे कश्मीर में हालात अब बेहतर हो रहे हैं, जिसके चलते बॉलीवुड कलाकार फिर से कश्मीर आने लगे हैं।
ये भी पढ़ेंः राजौरी में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, हथियार और गोला-बारूद बरामद
इसी सिलसिले में मशहूर बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी को अपनी आने वाली फिल्म 'ग्राउंड जीरो' के कुछ सीन शूट करने के लिए उत्तरी कश्मीर के बारामूला के ओल्ड टाउन में स्पॉट किया गया है। इस मौके पर शूटिंग के दौरान ओल्ड टाउन इलाके में जबरदस्त सुरक्षा इंतजाम किए गए थे क्योंकि कई साल पहले इस इलाके में जमकर पथराव होता था। इस बीच शूटिंग का लुत्फ उठाने पहुंचे बारामूला के लोगों ने क्या कहा इस इलाके में शूटिंग का दौर दौबारा शुरु होने से वे काफी खुश हैं। उन्होंने बताया कि बहुत साल के बाद यहां पर शूटिंग होने जा रही है। इससे यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा जिससे वे अपना गुजर-बसर कर सकेंगे।