Edited By Neetu Bala, Updated: 01 Apr, 2024 01:05 PM

नशे के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखते हुए बारामूला में पुलिस ने संपत्तियों और वाहनों को कुर्क किया है।
बारामूला (मीर आफताब ): नशे के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखते हुए बारामूला में पुलिस ने संपत्तियों और वाहनों को कुर्क किया है। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 4- आवासीय घर, 1- शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, 1- प्लॉट, इसके अलावा 2 i20 कारें, 1- स्विफ्ट व स्कूटरी को जब्त किया है। यह कार्रवाई 2024 की पहली तिमाही के दौरान बारामूला जिले में की गई हैं। जानकारी के अनुसार इस चल-अचल सम्पत्ति की कीमत 1.55 करोड़ मूल्य की है। पुलिस द्वारा यह कार्रवाई एन.डी.पी.एस. अधिनियम 1985 की धारा 68-ई के अंतर्गत 68-एफ (1) के तहत की गई है। पुलिस ने अपनी जांच में इस बात को पाया कि यह सम्पत्ति नशीले पदार्थों की तस्करी द्वारा कमाए पैसों से बनाई गई है।
ये भी पढ़ेंः- लोकसभा चुनावों के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने बढ़ाई चौकसी, नाकों पर विशेष दस्ता किया तैनात
बारामूला पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से पता चलता है कि पुलिस गैर-कानूनी गतिविधियों के प्रति सतर्क है। इलाके के स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की है। साथ ही पुलिस ने लोगों से इस बात के लिए अनुरोध किया है कि वे अपने पड़ोस में नशीली दवाओं की तस्करी के बारे में किसी भी जानकारी मिले तो पुलिस को सूचित करें। नशीली दवाओं की तस्करी में लिप्त पाए जाने वाले व्यक्तियों पर कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।