J&K: भयंकर गर्मी में बूंद-बूंद को तरसे लोग, Road जाम कर किया प्रदर्शन

Edited By Neetu Bala, Updated: 26 May, 2025 02:50 PM

j k people yearning for every of water in the scorching heat

लोग पानी की समस्या से झूजते हुए संघर्षपूर्ण जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

पुंछ ( धनुज शर्मा ) : सोमवार को जिले के उपमंडल मेंढर स्थित मोहल्ला नरोल मुग्लान निवासियों ने क्षेत्र में व्याप्त पानी की किल्लत को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जिला प्रशासन से जल्द पानी की समस्या का निदान कर राहत प्रदान करने की मांग की। 

ये भी पढ़ेंः  J&K में 7 महीने बाद भी उपचुनाव नहीं, क्या है इसकी असली वजह?

सुबह बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी गांव के संपर्क मार्ग पर पहुंचे और मार्ग बाधित कर प्रदर्शन शुरू किया। इस अवसर पर बोलते हुए प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बड़े दुख की बात है कि इस भयंकर गर्मी में विभाग उनके क्षेत्र में पानी की आपूर्ति करने में पूरी तरह विफल है। लोग पानी की समस्या से झूजते हुए संघर्षपूर्ण जीवन व्यतीत कर रहे हैं। वे विभाग के चक्कर काट-काट कर परेशान हो गए हैं, परंतु उनकी समस्या का निदान नहीं हुआ है, मजबूरन उन्हें यहां प्रदर्शन करना पड़ रहा है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!