J&K : 120 Tourist की जोखिम में पड़ी जान, बचाव कार्य में जुटे अधिकारी

Edited By Neetu Bala, Updated: 27 Jan, 2025 12:40 PM

j k lives of 120 tourists at risk officials engaged in rescue operations

अधिकारियों का कहना है कि चिंता की कोई बात नहीं है, गोंडोला सेवाएं जल्द ही बहाल कर दी जाएंगी।

जम्मू-कश्मीर डेस्क: जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग गोंडोला के टावर नंबर 1 का केबल तार टूट गया है। इसके कारण 15 और 16 के पास करीब 20 केबिन लटके हुए हैं, जिनमें 120 से अधिक पर्यटकों के फंसे होने की खबर है। बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी खराबी के कारण गुलमर्ग गोंडोला अभियान अस्थायी रूप से रोक दिया गया है और बचाव कार्य जारी है।

PunjabKesari

दूसरी ओर, अधिकारियों का कहना है कि चिंता की कोई बात नहीं है, गोंडोला सेवाएं जल्द ही बहाल कर दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि रविवार को तकनीकी खराबी के कारण गुलमर्ग गोंडोला के प्रथम चरण का परिचालन बाधित हो गया, जिसके कारण कई पर्यटक केबिनों में फंस गए।

अधिकारी ने बताया कि समस्या तब उत्पन्न हुई जब रस्सी पुली से फिसल गई, जिससे केबल कार प्रणाली बंद हो गई। उन्होंने बताया कि रस्सी को तुरंत पुली पर लगा दिया गया।

राहत कार्य जारी, इंजीनियरिंग टीम तैनात

इस बीच, स्थिति पर नजर रख रहे एक अधिकारी ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि समस्या के समाधान के लिए इंजीनियरिंग टीम को तुरंत तैनात कर दिया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि हमारी टीम काम में जुटी हुई है और जल्द से जल्द व्यवस्था बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि सेवाएं जल्द ही बहाल कर दी जाएंगी।

गुलमर्ग गोंडोला, जो विश्व की सबसे ऊंची केबल कारों में से एक है तथा इस क्षेत्र का एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण है, अपने प्रथम चरण में बेस स्टेशन को कोंगडोरी से जोड़ता है, तथा अपने दूसरे चरण में अफरावत पीक तक जाता है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!