Edited By VANSH Sharma, Updated: 04 Dec, 2025 06:25 PM

पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर-जिला ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है।
ऊधमपुर/टिकरी (दीपक): ऊधमपुर पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर-जिला ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। पुलिस चौकी टिकरी की टीम ने नाका चेकिंग के दौरान जम्मू से श्रीनगर की ओर जा रही कार (JK01 AX-1491) को रोककर जांच की।
वाहन में सवार तीन संदिग्धों की पहचान इश्फाक माजिद डार (निवासी शिवपोरा, श्रीनगर), उमर शफीक (निवासी चानपोरा, श्रीनगर) और मोशीन असलम खान (निवासी शेखपोरा, बडगाम) के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 53.44 ग्राम हीरोइन बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी बरामद नशीले पदार्थ के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। पुलिस ने तुरंत तीनों को गिरफ्तार करते हुए थाना रियासी में मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इन गिरफ्तारियों के साथ वर्ष 2024 के दौरान ऊधमपुर पुलिस द्वारा पकड़े गए ड्रग तस्करों की कुल संख्या 183 तक पहुंच गई है। पुलिस का कहना है कि नशा तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here