Ganderbal: 4 दिन बाद वन रक्षक का शव बरामद, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
Edited By Neetu Bala, Updated: 26 May, 2025 06:30 PM

इस खबर से मृतक के परिवार में इलाके में शोक की लहर है।
गांदरबल ( मीर आफताब ) : मध्य कश्मीर के गंदेरबल जिले में सोमवार को नाला सिंध में डूबे वन रक्षक का शव आज बरामद किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि एसआरडीएफ, पुलिस और स्थानीय लोगों के अथक प्रयासों के बाद आज गांदेरबल के गुंड रोशन इलाके से वन रक्षक का शव बरामद किया गया। इस खबर से मृतक के परिवार में इलाके में शोक की लहर है।
ये भी पढ़ेंः Train में सफर करने वाले हो जाएं Alert, रेलवे हुआ सख्त
गौरतलब है कि 23 मई को वन रक्षक शमीम मोहम्मद मीर पुत्र गुलाम मोहम्मद मीर निवासी बटवैना गंदेरबल के गलती से नाले में गिर जाने के बाद बचाव अभियान शुरू किया गया था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here