Edited By VANSH Sharma, Updated: 13 Jul, 2025 11:06 PM

श्रीनगर जोन के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने कड़ी कार्रवाई की है।
जम्मू डेस्क : श्रीनगर जोन के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने कड़ी कार्रवाई करते हुए दक्षिण कश्मीर में एक बड़ा ड्रग तस्करी रैकेट का पर्दाफाश किया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक पूर्व उग्रवादी भी शामिल है। साथ ही 39 किलो अफीम स्ट्रॉ भी बरामद किया गया है।
अधिकारियों के मुताबिक, यह ऑपरेशन 8 और 9 जुलाई को अनंतनाग जिले के बिजबेहारा क्षेत्र में खास खुफिया सूचना के आधार पर चलाया गया था। गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों की पहचान शबीर, जो श्रीगुफवारा के नॉशेरा का रहने वाला है, और अमीन, जो बिजबेहारा के कनेलवान का निवासी है, के रूप में हुई है।
शुरुआती जांच में, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) टीमों ने करीब 28 किलो अफीम स्ट्रॉ बरामद किया। आगे की पूछताछ में शबीर के घर से 11 किलो और अफीम स्ट्रॉ बरामद किया गया। जांच में यह भी सामने आया कि शबीर एक पूर्व सदस्य है जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) का और उसे 1996 में आतंकवाद से जुड़े आरोपों में गिरफ्तार किया गया था, हालांकि 2004 में उसे रिहा कर दिया गया था।
वहीं, अमीन का पहले भी नशे से संबंधित अपराधों में शामिल होने का इतिहास रहा है। उसे पहले 2017 में हिमाचल प्रदेश के इंदौरा पुलिस स्टेशन और फिर अनंतनाग के श्रीगुफवारा क्षेत्र में दो एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस) मामलों में गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल वह दोनों मामलों में जमानत पर बाहर है।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच से यह संकेत मिलते हैं कि यह एक संगठित नशे का नेटवर्क है, जो स्थानीय अफीम उत्पादकों से तस्करी करता है और इसे गैरकानूनी रास्तों से अन्य राज्यों में भेजता है।
अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) इस नेटवर्क के अन्य कड़ी से जुड़े लोगों की पहचान करने के लिए प्रयासरत है और पूरे तस्करी रैकेट को नष्ट करने की योजना बना रहा है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने युवाओं को नशे के खतरों से बचाने के लिए अपनी कोशिशों को और तेज करने का संकल्प लिया है और राज्य में इंटर-एजेंसी समन्वय को मजबूत करने पर भी जोर दिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here