Edited By Neetu Bala, Updated: 16 Oct, 2024 07:09 PM
यह निर्णय दिवाली से पहले केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए एक बड़ी राहत है।
जम्मू : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते (डी.ए.) और पेंशनभोगियों को महंगाई राहत (डी.आर.) की अतिरिक्त किस्त को मंजूरी दे दी है। यह वृद्धि 1 जुलाई, 2024 से प्रभावी होगी, जो मूल वेतन/पेंशन के 50 प्रतिशत की मौजूदा दर से 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्शाती है, ताकि बढ़ती महंगाई से राहत प्रदान की जा सके। नवीनतम वृद्धि से डी.ए. या डी.आर. 50 प्रतिशत से बढ़कर 53 प्रतिशत हो गया है। यह निर्णय दिवाली से पहले केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए एक बड़ी राहत है।
ये भी पढ़ेंः Omar Abdullah: उतार-चड़ाव भरा रहा उमर का सियायी सफर, अब्दुल्ला परिवार की तीसरी पीढ़ी
मार्च में, केन्द्र सरकार ने जनवरी 2024 से प्रभावी महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की वृद्धि की थी, जिससे कुल महंगाई भत्ता 46 प्रतिशत से मूल वेतन का 50 प्रतिशत हो गया था। यह वृद्धि सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप की गई है। डी.ए. और डी.आर. दोनों में धनराशि भुगतान से राजकोष पर प्रतिवर्ष 9,448.35 करोड़ रुपए का प्रभाव पड़ेगा। इससे केन्द्र सरकार के लगभग 49.18 लाख कर्मचारियों और 64.89 लाख पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा।
ये भी पढ़ेंः J-K Top-5: ACB की सरकारी दफ्तर में Raid, तो वहीं PM Modi की ऊमर अब्दुल्ला को बधाई, पढ़ें 5 बजे तक की 5 बड़ी खबरें
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here