Edited By VANSH Sharma, Updated: 30 Apr, 2025 11:18 PM

पुलिस ने उस व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
राजौरी (अमित शर्मा) : राजौरी पुलिस को फेसबुक पर एक व्यक्ति द्वारा एक खास धर्म को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने की जानकारी मिली है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने उस व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और उस आपत्तिजनक पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करने से बचें। राजौरी जिला पुलिस का कहना है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है।