13 जुलाई के इतिहास पर छलका CM Omar Abdullah का दर्द, कहा - "हमारे नायकों को...'

Edited By Neetu Bala, Updated: 13 Jul, 2025 06:52 PM

cm omar abdullah s pain overflowed on the history of 13 july

13 जुलाई के दिन को 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 की समा​प्ति से पहले तक शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता था

जम्मू  : 13 जुलाई 1931 के इतिहास पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का दर्द रविवार को खूब छलका। अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कश्मीर में ब्रिटिश शासन के ​खिलाफ संघर्ष करते हुए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले लोगों को खलनायक बताया जा रहा है। शर्म की बात है कि सच्चे नायकों को मु​स्लिम होने की वजह से खलनायक की तरह पेश किया जा रहा है। दरअसल 2019 में अनुच्छेद 370 की समा​प्ति और राज्य के पुनर्गठन के बाद 13 जुलाई को जम्मू-कश्मीर में मनाए जाने वाले शहीदी दिवस के अवकाश को रद्द कर दिया गया था।

नैशनल कांफ्रैंस और पीपुल्स डैमोक्रैटिक पार्टी 13 जुलाई को जम्मू-कश्मीर में अवकाश की मांग कर रही हैै। ऐसे में जम्मू-कश्मीर में 13 जुलाई पर राजनीति गर्माई हुई है। कश्मीर केंद्रित पार्टियां इस मुद्दे को अपने हिसाब से भुनाने में लगी हुई हैं। मामले को गर्माता देख मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कश्मीर के लोगों का समर्थन बनाए रखने के लिए एक कदम आगे निकलते हुए मोदी सरकार और उप-राज्यपाल प्रशासन का नाम लिए बिना कहा कि हमें हमारे नायकों की कब्रों पर जाने का मौका नहीं दिया गया लेकिन हम उनके बलिदानों को कभी नहीं भूलेंगे।

ये भी पढ़ेंः  J&K Top-6 :  झेलम में 4 बच्चों के डूबने से मचा हड़कंप, तो वहीं सेना ने शुरू किया 'ऑपरेशन शिवा', पढ़ें...

उनका कहना है कि 13 जुलाई 1931 को कश्मीर में ब्रिटिश शासन लागू था। ऐसे में ब्रिटिश शासन के ​खिलाफ संघर्ष करते हुए गोलियों का ​शिकार हुए लोग हमारे नायक हैं। उन्होंने 13 जुलाई की घटना की तुलना जलियांवाला बाग से की है।

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर में 13 जुलाई के दिन को 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 की समा​प्ति से पहले तक शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता था और राजकीय अवकाश भी रहता था। 13 जुलाई 1931 को श्रीनगर में डोगरा शासन के ​खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन में 22 प्रदर्शनकारियों की जान चली गई थी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!