सिविल सोसाइटी की बैठक का आयोजन, सभी धार्मिक, राजनीतिक नेताओं ने लिया भाग

Edited By Sunita sarangal, Updated: 08 Jul, 2024 03:42 PM

civil society meeting organised in poonch

इस अवसर पर सभी लोगों ने एक स्वर में मोहर्रम और श्री बुढ़ा अमरनाथ यात्रा के दौरान पूरा सहयोग देने एकता और भाईचारा बनाए रखने का आश्वासन दिया।

पुंछ(धनुज): आज जिला पुलिस की तरफ से नगर स्थित डाक बंगला में सिविल सोसाइटी की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सभी समुदायों के धार्मिक नेताओं, धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों और युवाओं ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें :  Amarnath Yatra : बाबा बर्फानी से पहले श्रद्धालुओं को अब नंदी के भी होंगे दर्शन

इस बैठक की अध्यक्षता ए.एस.पी. पुंछ मुशीम अहमद ने की जबकि एस.एस.पी. पुंछ युगल मन्हास इसके मुख्य अतिथि रहे। इस अवसर पर सभी लोगों ने एक स्वर में मोहर्रम और श्री बुढ़ा अमरनाथ यात्रा के दौरान पूरा सहयोग देने एकता और भाईचारा बनाए रखने का आश्वासन दिया। वक्ताओं ने कहा कि पड़ोसी देश पाकिस्तान लगातार इस तरफ हालात खराब करने के प्रयास कर रहा है लेकिन वे उसके नापाक इरादों को सफल नहीं होने देंगे। पुंछ की सदियों पुरानी भाईचारे की रिवायत को कायम रखते हुए इस बार भी यात्रा का जोरदार स्वागत करेंगे और किसी भी प्रकार के सहयोग की जरूरत होने पर साथ देंगे।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!