उधमपुर सीट से इस नेता को इंडिया गठबंधन का उम्मीदवार बनाने की तैयारी

Edited By Sunita sarangal, Updated: 21 Mar, 2024 01:30 PM

chaudhary lal singh maybe candidate of india alliance from udhampur seat

उल्लेखनीय हैं कि डॉ. जितेंद्र सिंह और जुगल किशोर शर्मा साल 2014 और 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज कर चुके हैं।

जम्मू : केंद्र शासित जम्मू कश्मीर में भाजपा के उधमपुर डोडा लोकसभा सीट से उम्मीदवार डॉ. जितेंद्र सिंह और जम्मू संसदीय सीट से उम्मीदवार जुगल किशोर शर्मा की जीत की हैट्रिक को रोकने के लिए इंडिया गठबंधन पूर्व सांसद और पूर्व मंत्री पर दांव लगाएगा। 

यह भी पढ़ें :  पर्यटकों के लिए खुशखबरी, इस दिन खुलेगा एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन

उल्लेखनीय हैं कि डॉ. जितेंद्र सिंह और जुगल किशोर शर्मा साल 2014 और 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज कर चुके हैं। भाजपा ने उन्हें लगातार तीसरी बार उम्मीदवार बनाकर हैट्रिक बनाने का मौका दिया है। वहीं 2 बार उधमपुर लोकसभा सीट से सांसद रह चुके चौधरी लाल सिंह जोकि साल 2014 में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे और साल 2018 में भाजपा को छोड़ डोगरा स्वाभिमान संगठन का गठन किया था। उनके कांग्रेस में फिर से लौट आने से साफ हो गया हैं कि कांग्रेस डॉ. जितेंद्र सिंह को जीत की हैट्रिक बनाने से रोकने के लिए चौधरी लाल सिंह को उधमपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाने की तैयारी कर चुकी हैं। वहीं, जम्मू लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार जुगल किशोर शर्मा की जीत की हैट्रिक को रोकने के लिए नैशनल कांफ्रैंस के समर्थन से कांग्रेस एक पूर्व मंत्री को उम्मीदवार बनाने की तैयारी कर चुकी हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!