Edited By VANSH Sharma, Updated: 24 Dec, 2025 05:18 PM

इसके बाद बॉर्डर ज़िला में चौकसी बढ़ा दी गई है।
श्रीनगर (मीर आफ़ताब): सिक्योरिटी फोर्स ने कश्मीर घाटी में लाइन ऑफ़ कंट्रोल (LoC) के पास दो अलग-अलग जगहों से पाकिस्तानी निशान वाले गुब्बारे बरामद किए हैं। इसके बाद बॉर्डर ज़िला बारामूला में चौकसी बढ़ा दी गई है।
अधिकारियों के अनुसार, बारामूला ज़िले के खादिनयार इलाके में सरना टॉप के पास करीब दस गुब्बारों से जुड़ा एक पाकिस्तानी झंडा नीचे उतरता हुआ देखा गया। यह 46 राष्ट्रीय राइफल्स की पेट्रोलिंग पार्टी ने रूटीन एरिया डोमिनेशन के दौरान देखा। गुब्बारों और झंडे को तुरंत ज़ब्त कर लिया गया और आगे की जांच के लिए अपने कब्ज़े में ले लिया गया।
दूसरी घटना में, नौगाम इलाके में एक बाग़ के अंदर एक पेड़ पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस लिखा हुआ एक गुब्बारा मिला। इसे स्थानीय लोगों ने देखा और सिक्योरिटी फोर्स को सूचना दी। इसके बाद आर्मी के जवान मौके पर पहुंचे और उस वस्तु को अपने कब्ज़े में ले लिया।
अधिकारियों ने कहा कि LoC के नज़दीक होने की वजह से दोनों घटनाओं को गंभीरता से लिया जा रहा है। शुरुआती आकलन में माना जा रहा है कि ये गुब्बारे हवा के साथ बहकर आए होंगे, लेकिन सभी संभावनाओं की जांच की जा रही है।

सिक्योरिटी एजेंसियां ज़ब्त किए गए सामान की गहन जांच कर रही हैं, ताकि किसी छिपे हुए मकसद या संभावित सुरक्षा खतरे का पता लगाया जा सके। ये घटनाएं नॉर्थ कश्मीर के बॉर्डर इलाकों में कड़ी निगरानी बनाए रखने की सिक्योरिटी फोर्स की लगातार कोशिशों के बीच सामने आई हैं। इन इलाकों में पहले भी इस तरह की वस्तुएं मिलने की खबरें सामने आती रही हैं, जिससे बॉर्डर पार से गड़बड़ी या प्रोपेगैंडा फैलाने की कोशिशों को लेकर स्थानीय लोगों में चिंता बनी रहती है।
अधिकारियों ने बॉर्डर इलाकों में रहने वाले लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध वस्तु की तुरंत नज़दीकी सिक्योरिटी या पुलिस यूनिट को सूचना देने की अपील की है। साथ ही अनजान वस्तुओं को छूने या उनके पास जाने से बचने की सलाह दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here