विधानसभा चुनावों को लेकर एक और लिस्ट जारी, Apni Party के ये उम्मीदवार लड़ेंगे Elections

Edited By Sunita sarangal, Updated: 30 Aug, 2024 12:15 PM

apni party candidate list

इनमें पार्टी प्रधान सईद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी भी शामिल हैं जो कश्मीर के छन्नपोरा से चुनाव लड़ेंगे।

जम्मू-कश्मीर: दूसरे और तीसरे चरण के चुनावों को लेकर अपनी पार्टी ने 24 उम्मीदवारों की घोषणा की है। इनमें पार्टी प्रधान सईद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी भी शामिल हैं जो कश्मीर के छन्नपोरा से चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले वह श्रीनगर की अमीराकदल विधानसभा क्षेत्र से 2014 में चुनाव लड़े थे और पी.डी.पी. सरकार में मंत्री रहे। पी.डी.पी. से किनारा करने के बाद उन्होंने ‘अपनी पार्टी’ का गठन किया जिसमें पुराने सियासतदान भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें :  विधानसभा चुनाव : दूसरे चरण के लिए Notification जारी, इस तारीख तक भर सकते हैं नामांकन

अपनी पार्टी की संसदीय कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद दिलावर मीर और प्रधान ने चर्चा करने के बाद मोहम्मद अशरफ मीर को लाल चौक, जफर हबीब डार सैंट्रल शलटेंग, मोहम्मद अशरफ पलपोरा ईदगाह, सईद मुजफ्फर रिजवी बीरवाह, रियाज भडाना खान साहिब, गुलाम हसन मीर गुलमर्ग, यावर दिलावर मीर रफियाबाद, गुलाम मोहम्मद वार सोपोर, शबीर अहमद लोन बारामूला, रियासज अहमद शेख पट्टन, शबीर अहमद शाह वागूरा करीरी, इम्तयाज अहमद पारे सोनावारी, राजा मंजूर करनाह, मोहम्मद अमीर भट्ट कुपवाड़ा, अब्दुल रहमान वानी लोलाब, डॉ. नूर उद्दीन शाह त्रेहगाम, मोहम्मद मुनावर ख्वाजा लंगेट, मंजीत सिंह विजयपुर, एडवोकेट साहिल भारती रामगढ़, एडवोकेट लवली मंगोल सांबा, चौधरी यासिर अली बनी, सईद मंजूर अहमद हुसैन शाह राजौरी और शाह मोहम्मद तांत्रे को पुंछ हवेली से उम्मीदवार बनाया है।

यह भी पढ़ें :  भेड़ों के झुंड पर जंगली जानवर का Attack, इतने बेजुबानों ने खोई जान

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!