Edited By VANSH Sharma, Updated: 21 Aug, 2025 11:09 PM

GMC जम्मू लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
जम्मू (तनवीर सिंह): जम्मू के कनाचक में आज एक दुखद घटना घटी, जिसमें 08 वर्षीय बच्ची तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से मौत का शिकार हो गई। बच्ची को GMC जम्मू लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस मामले में तुरंत पुलिस स्टेशन कनाचक में FIR संख्या 117/2025, U/S 281/106 BNS दर्ज की गई।
कनाचक पुलिस ने तत्काल और पूरी पेशेवर दक्षता के साथ जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी सबूतों का विश्लेषण करते हुए, आरोपी ड्राइवर को कुछ ही घंटों में पहचान लिया गया। आरोपी की पहचान घायस अहमद खान, पुत्र मोहम्मद सदीक खान, निवासी डारगालून, बालाकोट, पूंछ के रूप में हुई।
इस हादसे में इस्तेमाल हुई कार संख्या JK12A 0938 भी जब्त कर ली गई है और फिलहाल पुलिस स्टेशन कनाचक में रखी गई है। पुलिस की तेज कार्रवाई ने न केवल आरोपी को जल्द पकड़ने में मदद की, बल्कि पीड़ित परिवार के लिए न्याय सुनिश्चित किया। मामले की आगे की जांच जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here