Edited By Sunita sarangal, Updated: 04 Apr, 2025 02:38 PM

उनकी मांग के अनुसार अप्रैल के अंत में उन्हें पानी की आपूर्ति की जाती है।
जम्मू: सिंचाई विभाग ने आने वाले सोमवार को तवी और रावी नहरों में पानी छोड़ने के लिए कमर कस ली है। विभाग ने आम जनता और विशेष रूप से किसानों की जानकारी के लिए यह अधिसूचित किया है कि विभाग तवी और रावी नहरों में पानी 7 अप्रैल से छोड़ेगा।
यह भी पढ़ेंः Mata Vaishno Devi के लिए शुरु हुई नई Train, Haryana और Punjab के इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
आर.सी.सी. यू/डिवीजन, कठुआ/आर.सी.सी. लोअर डिवीजन हीरानगर के कार्यकारी इंजीनियरों के अलावा टी.सी.सी. डिवीजन जम्मू को निर्देश दिया गया है कि वे नहरों के रिचार्जिंग से पहले चल रहे सभी कार्यों को पूरा करने के लिए अपनी गतिविधियों की योजना बनाएं। संबंधित कार्यकारी अभियंता को अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में टीमों का गठन करने के लिए कहा गया है जो पानी छोड़े जाने के दौरान नहरों/वितरिका प्रणाली में प्रवाह की निगरानी करेंगे क्योंकि यह उनके अधिकार क्षेत्र में पहुंचता है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि इसका टेल तक सुरक्षित मार्ग हो और किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
यह भी पढ़ेंः Social Media Users को जारी हुई Warning, किया यह काम तो Block हो जाएगा Account
वहीं सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग ने स्पष्ट किया कि भगवती नगर से निकलने वाली रणबीर नहर के एस्केप चैनल की सफाई अगले 2 से 3 दिनों में शुरू की जा रही है। पिछले अभ्यास के अनुसार एस्केप चैनल और इन खुलों की सफाई का काम हर साल अप्रैल के महीने में किया जाता है क्योंकि इन खुलों के किनारे के किसान गेहूं की खड़ी फसलों को देखते हुए अपने खेतों से वाहनों को गुजरने की अनुमति नहीं देते हैं। उनकी मांग के अनुसार अप्रैल के अंत में उन्हें पानी की आपूर्ति की जाती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here