Edited By VANSH Sharma, Updated: 04 May, 2025 10:02 PM

पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
श्रीनगर : रियासी जिले की एक महिला, जो अस्थायी रूप से श्रीनगर के निशात इलाके में रह रही थी, की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, नशे की हालत में दो लोगों ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की और उसी दौरान उस पर हमला किया गया।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, महिला को गंभीर चोटें आईं। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने निशात के रहने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा आरोपी, जो सुंबल सोनावारी का रहने वाला है, अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।