Jammu Kashmir में बढ़ रहा ‘रेजिन आर्ट’ का क्रेज, सोशल मीडिया पर भी मची धूम

Edited By Neetu Bala, Updated: 16 Mar, 2024 03:12 PM

the craze of  resin art  is increasing in jammu and kashmir

आजकल सोशल मीडिया पर भी रेजिन आर्ट के बने कई आइट्म पर वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं।

जम्मू (रोशनी): जम्मू-कश्मीर के लोगों में रेजिन आर्ट का क्रेज काफी बढ़ रहा है। आजकल सोशल मीडिया पर भी रेजिन आर्ट के बने कई आइट्म पर वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। बड़े शहरों की तरह जम्मू शहर के लोग भी अपने घरों को सजाने के लिए रेजिन आर्ट से बनी वस्तुओं को अपना रहे हैं। ये वस्तुएं कई घरों की शोभा बढ़ा रही हैं। पहले लोग कागज व प्लास्टिक से बने फूलों, गुलदस्तों व गमलों आदि से घरों को सजाते थे, लेकिन अब बहुत से लोग अपने घरों को सजाने के लिए रेजिन आर्ट से बनी वस्तुओं का उपयोग कर रहे हैं जोकि काफी ट्रैंड में है। रेजिन आर्ट में एक तरह के जैल और लिक्विड का इस्तेमाल कर अलग-अलग रंगों के अनुसार आकार दिया जाता है, जिसमें इच्छा अनुसार नाम और आकृति बनाई जा सकती है। 

PunjabKesari

रेजिन आर्ट करने वाली प्रिया जैन ने बताया कि वह इससे कई तरह के अनोखे प्रोडक्ट बनाती है। इसमें शादी के कलीरे या फूलों को एक जगह स्टोर कर सुंदर-सा फोटो फ्रेम बनवा सकते हैं। इसके अलावा डायरीज, दीवार घड़ी, टेबल, डिनर टेबल, किचन आइटम, नेम प्लेट, कोस्टर ट्रे सूट, भगवान की तस्वीरें समेत कई छोटे-बड़े आइटम बना सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि यह जल्दी से टूटता नहीं है। उन्होंने बताया कि रेजिन आर्ट एक तरल का घोल है जो समय के साथ जम जाता है। यह कोई कांच या प्लास्टिक नहीं है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः-  One Nation One Election का आगाज जम्मू-कश्मीर से करे केंद्र सरकार: Omar Abdullah

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!