Edited By Neetu Bala, Updated: 04 Oct, 2024 12:17 PM
वैष्णो देवी भवन पर नवरात्रों के उपलक्ष्य में होने वाली अटका आरती में प्रसिद्ध गायकों द्वारा अपनी विशेष प्रस्तुतियां भी दी जा रही हैं
कटड़ा (अमित) : वैष्णो देवी भवन पर नवरात्रों के उपलक्ष्य में होने वाली अटका आरती में प्रसिद्ध गायकों द्वारा अपनी विशेष प्रस्तुतियां भी दी जा रही हैं, जिनकी अटका स्थल में बैठे भक्तों द्वारा काफी सराहना की जा रही है। वीरवार को पहले नवरात्रे की सुबह प्रसिद्ध गायक हेमंत बृजवासी ने अपनी विशेष प्रस्तुति देते हुए भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया तो वहीं वीरवार की शाम सुनंदा शर्मा द्वारा अपनी विशेष प्रस्तुति दी गई। शुक्रवार की सुबह ज्योतिका टांगरी अपनी विशेष प्रस्तुति देंगी।
वैष्णो देवी भवन पर शतचंडी महायज्ञ का हो रहा आजोजन
हर वर्ष की तरह इस बार भी शारदीय नवरात्रों के दौरान देश की खुशहाली की कामना को लेकर वैष्णो देवी भवन पर शतचंडी महायज्ञ का आयोजन हो रहा है जिसमें विद्वानों द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ आहुतियां डालते हुए देश की खुशहाली की कामना की जा रही है। 9 दिनों तक चलने वाले इस शतचंडी महायज्ञ में एस.डी.एम. भवन विकास आनंद मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित रहेंगे।
प्रतिदिन इस यज्ञ में पूजा-अर्चना के साथ मां भगवती का गुणगान करते हुए कन्या पूजन भी किया जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here