J&K:ताजा बर्फबारी से फिर बंद हुई ऐतिहासिक Road,बर्फ हटाने का काम शुरू

Edited By Neetu Bala, Updated: 31 Mar, 2024 02:00 PM

j k historic road closed again due to fresh snowfall snow removal work started

इस बर्फबारी से यहां पर छह ईंच से डेढ़ फुट तक बर्फ जम गई है।

जम्मू-कश्मीर (धनुज): जम्मू-कश्मीर में एक बार  फिर से बर्फबारी शुरु हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुंछ और राजौरी जिलों को शोपियां के रास्ते कश्मीर से जोड़ने वाली ऐतिहासिक मुगल रोड पर पुंछ जिले की तरफ से डोगरेयां से पीर गली तक ताजा बर्फबारी हुई है। इस बर्फबारी से यहां पर छह ईंच से डेढ़ फुट तक बर्फ जम गई है। 

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः- दिल्ली-कटड़ा एक्सप्रैस-वे पर जल्द शुरू होगी आवाजाई, मात्र 6 घंटों में तय होगा जम्मू से दिल्ली का सफर

जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर में फिर से शुरु हुई बर्फबारी के बाद एक बार फिर  पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल इंजीनियरिंग विंग पुंछ को जिले की तरफ से मुगल रोड से बर्फ हटाने का अभियान शुरू करना पड़ा। गौरतलब है कि पुंछ जिले की तरफ से चार दिन पहले ही मुगल रोड से बर्फ हटाने का अभियान पूरा किया गया था।

 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!