भारतीय सेना का LoC के पास एक्शन, हिरासत में लिया बंगलादेशी नागरिक
Edited By Sunita sarangal, Updated: 27 May, 2024 10:27 AM
उन्होंने कहा कि इस व्यक्ति को पुलिस को सौंप दिया गया है।
जम्मू: जम्मू में अखनूर उपमंडल के पल्लनवाला इलाके में नियंत्रण रेखा के पास स्थित एक गांव से मानसिक रूप से अस्वस्थ प्रतीत हो रहे एक बंगलादेशी नागरिक को हिरासत में लिया गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें : मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए लगी लंबी कतारें, समय से पहले बंद हुए पंजीकरण कक्ष
उन्होंने बताया कि सेना के एक गश्ती दल ने शनिवार को खौर क्षेत्र के लोअर कोट मायरा में उस व्यक्ति को देखा और तुरंत उसे पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। अधिकारियों ने बताया कि उस व्यक्ति ने अपना नाम तफज्जल बबलू (36) बताया और कहा कि वह बंगलादेश के अलुपोट्टी नाटोर इलाके का निवासी है। उन्होंने कहा कि इस व्यक्ति को पुलिस को सौंप दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि हिरासत में लिए गए व्यक्ति के पास से एक बंगलादेशी मुद्रा नोट, एक सिक्का, तीन सिम कार्ड, एक छात्र कार्ड, कुछ बिल और एक डायरी बरामद की गई।