Edited By Neetu Bala, Updated: 12 Jul, 2025 07:03 PM

उन्होंने वास्तविक परिस्थितियों का निरीक्षण करते हुए क्षेत्र में मौजूद खतरों, भौगोलिक चुनौतियों तथा दुश्मन की हरकतों के प्रति सेना की तैयारियों की जानकारी प्राप्त की।
राजौरी (शिवम) : भारतीय सेना की उत्तरी कमान के सेना कमांडर लैफ्टीनैंट जनरल प्रतीक शर्मा ने व्हाइट नाइट कॉर्प्स के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लैफ्टीनैंट जनरल पी.के. मिश्रा के साथ मिलकर पीर पंजाल रेंज में अग्रिम चौकियों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ऑप्रेशनल तैयारियों का जायजा लिया और आतंकवाद विरोधी एवं घुसपैठ रोधी अभियानों के लिए की गई तैनाती का मूल्यांकन किया।
सेना कमांडर ने अग्रिम चौकियों पर तैनात अधिकारियों और जवानों से मुलाकात कर जमीनी सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने वास्तविक परिस्थितियों का निरीक्षण करते हुए क्षेत्र में मौजूद खतरों, भौगोलिक चुनौतियों तथा दुश्मन की हरकतों के प्रति सेना की तैयारियों की जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर उन्होंने बलों की सतर्कता, उच्च मनोबल और कठिन परिस्थितियों में भी मिशन के प्रति समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता बनाए रखने के लिए आक्रामक दृष्टिकोण, निरंतर निगरानी और हर समय मिशन के लिए तैयार रहना अत्यंत आवश्यक है।
लैफ्टीनैंट जनरल प्रतीक शर्मा ने जवानों के साहस, निष्ठा और प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा कि उनकी मुस्तैदी ही इस क्षेत्र में शांति और सुरक्षा की गारंटी है। उन्होंने सेना के जवानों को स्थानीय आबादी के साथ समन्वय बनाए रखते हुए जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here